भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और उनके अध्यक्ष के नाम
September 7, 2018
Views
भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और उनके अध्यक्ष के नाम
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक या भारत के राष्ट्रीयकृत बैंक ऐसे बैंक हैं जिनकी 50% से अधिक हिस्सेदारी सरकार के साथ है। भारत में 21 राष्ट्रीयकृत बैंक हैं। ये बैंक के शेयर स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हैं। इलाहाबाद बैंक भारत का सबसे पुराना सार्वजनिक क्षेत्र बैंक है। इलाहाबाद बैंक की स्थापना 1865 में इलाहाबाद में भारतीय लोगों के समूह ने की थी।
बैंक का नाम
सीईओ / सीएमडी / प्रमुख / अध्यक्ष
इलाहाबाद बैंक
जी नारायणन (गैर कार्यकारी अध्यक्ष) आर. ए. शंकर नारायणन (एमडी और सीईओ)
पंजाब नेशनल बैंक
पवन कुमार बजाज (एमडी और सीईओ)
बैंक ऑफ इंडिया
राजकिरन राय जी. (एमडी और सीईओ)
कैनरा बैंक
रवि कृष्ण टक्कर (एमडी और सीईओ)
निगम बैंक
मेलविन ओ. रेगो (एमडी और सीईओ)
इंडियन बैंक
रजनीश कुमार (अध्यक्ष)
बैंक ऑफ बड़ौदा
सुनील मेहता (एमडी और सीईओ) सुनील मेहता (गैर कार्यकारी अध्यक्ष)
“1980 में राजनीश कुमार एक P. O. के रूप में भारतीय स्टेट बैंक में शामिल हुये थें”
पंजाब और सिंध बैंक
एस करण सिंह (गैर कार्यकारी अध्यक्ष)
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
मुकेश कुमार जैन (एमडी और सीईओ)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
टी सी ए रंगनाथन (गैर कार्यकारी अध्यक्ष) आर. सुब्रमण्य कुमार (एमडी और सीईओ)